Menu
Log in

Log in

Back

Leprosy Cured Persons but Deformity
कुष्ठबाधित क्षमता विकास प्रकोष्ठ (सविता)

कुष्ठरोग के लिए शत प्रतिशत इलाज है I ठीक समय पर इलाज नहीं किया जाए तो कुष्ठबाधित विकलांग हो जाते है I कुष्ठरोग नस को प्रभावित करता है, जिसके कारण हाथ पैर पर जखम और चेहरे विकृत होते है I कुष्ठबाधित कुष्ठरोगी नहीं है, संक्रमित भी नहीं है, अन्य प्रकार के विकलांग जैसा ही है I

सक्षम से संलग्नित छत्तीसगढ़ चाम्पा स्थित “भारतीय कुष्ठ निवारण संघ”, आंध्रप्रदेश राजमंद्री स्थित “विवेकानन्द महारोगी केंद्र” में कुष्ठबाधितों का पुनर्वसन, स्वावलंबन इ. उपक्रम चलते है I I

RPD Act 2016 के अनुसार:“कुष्ठ रोगमुक्ति व्यक्ति” से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जो कुष्ठ से रोगमुक्त हो गया है किंतु निम्नलिखित से पीड़ित है :

  1. हाथ या पैरों में सुग्राहीकरण (Sensation) का ह्रास के साथ-साथ आंख और पलक में सुग्राहीकरण का ह्रास और आंशिक घात (Paresis) किंतु व्यक्त विरुपता नहीं है I 
  2. व्यक्त विरूपता और आंशिक घात किंतु उनके हाथों और पैरों में विनिर्दिष्ट चलन से सामान्य आर्थिक क्रियाकलापों में लगे रहने के लिए सक्षम है I
  3. अत्यंत शारीरिक विकृति के साथ-साथ वृद्धावस्था जो उन्हें कोई लाभप्रद व्यवसाय करने से निवारित करती है और “कुष्ठ रोगमुक्ति व्यक्ति” पद का तद्नुसार अर्थ लगाया जाएगा I

कुष्ठबाधित क्षमता विकास प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर करणीय कार्य:

  1. कात्रेजी जयंती (23 नवम्बर), कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा (30 जनवरी से 13 फरवरी तक) कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करना है I कुष्ठबाधित व्यक्ति कुष्ठरोगी नहीं है और कुष्ठरोग भी शत प्रतिशत ठीक होता है I इलाज के बाद संक्रमित भी नहीं होता है, इस विषय को लेकर समाज में पैदा हुए भ्रम को दूर करना पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य है I
  2. रथसप्तमी,रक्षाबंधन इ. त्यौहार का अवसर पर सक्षम के कार्यकर्ताओं को परिवार सहित कुष्ठबाधित व्यक्तिओं के साथ उत्सव मनाना है I
  3. कुष्ठबाधितों को MCR चप्पल और जख्मो की ड्रेसिंग व्यवस्था करना I
  4. स्वावलंबी करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, बचत गट इ. संचालन करना I
  5. कुष्ठरोगियों का शीघ्र पहचान और उपचार करने में सरकारी व्यवस्था को मदत कर सकते है I
  6. कुष्ठबाधित कॉलोनी या सेवाबस्ती में समय समय पर जाना, वहां चिकित्सा शिबिर लगाना और कार्यक्रम करना I

Album: Leprosy Cured Persons but Deformity

2 photo(s) Updated on: 27 Nov 2024

Copyright© 2024-25 SAKSHAM SEVA. All Rights Reserved.
Powered by Wild Apricot Membership Software