|
हमारे हाथ का अंगूठा किसी भी चीज पर पकड रखने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है। बिना अंगूठे के मनुष्य कमजोर हो जाता है, बची हुई चार उँगलियाँ उतनी मजबूती से कोई वस्तू पकड़ नहीं पाती I यदि हमारी पांच उँगलियों की तुलना हम हमारे पांच संवेदन अंगों से करें तो रूप (दृष्टि), रस (जीभ), गंध (नाक), श्रवण (कान) व स्पर्श (त्वचा) के क्रम में दृष्टि की तुलना अंगूठे से की जा सकती है I हमारे चारों और के परिसर को समझने के लिए हम सर्वाधिक अर्थात् 80 प्रतिशत उपयोग हमारी आँखों का करते हैं। इसीलिये जो दृष्टी से वंचित है उनके लिए जीवन कठिन हो जाता है। इस्टिमेट नेशनल प्रिव्लेन्स ऑफ़ चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस लो विज़न (रेटीनाइटिस ऑफ़ प्रीमैच्योरिटी आर ओ पी , कंजेनिटल कैटरेक्ट , कंजेनिटल ग्लूकोमा, ऑप्टिक नर्व प्रोब्लेम्स) शीघ्र पहचान एवं उपचार के कारण कई समस्या ठीक कर सकते है, अंधत्व से बचा सकते है I उदा. अपरिपक्व स्थिति में (प्रीमैच्योर) जन्म लेने वाले बच्चों का आर. ओ.पी. (रेटिनोपैथी ऑफ़ प्रीमैच्योरिटी) की दृष्टि से परिक्षण व उपचार, बालक-बालिकाओं के नेत्र जाँच शिबिर, 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं की आँखों का तिरछापन पर उपचार, कॉर्निया अंधत्व से ग्रसितों के लिए कॉर्निया प्रत्यारोपण किया जा सकता है I |
भारत के 2.68 करोड दिव्यांगों में 50.32 लाख दृष्टिबाधित (2011 जनगणना) हैं। इसके अलावा कुछ दृष्टिबाधित बहुविकलांगता श्रेणी में भी होंगे। RPD Act 2016 के अनुसार दृष्टिगत र्हास्य:
| दृष्टिबाधितों के सर्वांगीण विकास के कार्य को योजनाबध्द रूप से कार्यान्वित करने के लिए हम कार्य को निम्नानुसार विभाजित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - अंधेपन का कारण:
|
Programs |
Netrakumbh A special Eye Donation Awareness Campaign was undertaken in the form of a countrywide Rail Yatra to collect at least 1 lac pledge forms. | CAMBA(Cornea Andhatv ‘CAMBA’ stands for Cornea Andhatv Mukta Bharat Abhiyan (in Hindi). It means Corneal Blindness Free Bharat Movement (in English). | Pledge Your Eyes SAKSHAM undertakes intense campaigning for inspiring people to pledge for eye donation during this fortnight. |