Recent Updates
विवाह समारोह 27 मई 2022 को आयोजित किया गया था। इस वर्ष कुल 12(8 दिव्यांग जोड़ों के साथ 4 सामान्य गरीब) जोड़ों का विवाह भी सम्पन्न हुआ । इस समारोह में करीब 3500 लोग शामिल हुए I हर जोड़े को तुलसी वृंदावन से लेकर रसोई के बर्तन और सोफा कम बेड तक संसार के लिए आवश्यक 70 - 80 हजार रुपये का सामान दिया गया I विशेष उपस्थिती - ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत बालन, प. महाराष्ट्र प्रांत सेवा प्रमुख श्री शैलेन्द्र बोरकर, पुणे महानगर संघचालक डॉ. रवींद्र वंजारवाडकर, मा खासदार प्रदीप रावत I
नागपूर
छोटे बच्चों के आखों में जो तिरछापण (भेंगापन / स्क्विंट) रहता है जिसके चलते भविष्य में दृष्टी दोष भी आ सकता है I इसको ध्यान में रखते हुए नागपुर में स्क्विंट के करेक्टिव सर्जरी का प्रकल्प प्रारम्भ किया गया है I अभी तक कुल 950 बच्चों के स्क्विंट की करेक्टिव सर्जरी की गई है I
जबलपुर - अभीतक कुल 726 लोगों की जाँच कराई गई है जिसमें 61 मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध कराकर उपचार किया गया है एवं 665 मरीजों का कैटरेक्ट का ऑपरेशन किया गया है I
संगठन द्वारा देशभर के सभी प्रान्त के प्रकोष्ठ के प्रमुख और सरकारी राष्ट्रीय, राज्य स्तर और स्वयं सभी संगठनों की कुछ विशेष विशेषज्ञ की दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 25 एवं 26 मार्च 2023 को गोवा में संपन्न की गई । जिसमें देश भर से 52 विशेषज्ञ शामिल हुए । इस कार्यशाला में श्रवण बाधित, भाषा और वाणी दिव्यांगों के बारे में रोकथाम, पहचान, शिक्षा, रोजगार एवं उनके जीवन से सभी विषयों पर अलग-अलग चर्चा करके आगामी कार्य योजना का निर्धारण किया गया। संगठन के राष्ट्रीय स्तर, प्रांत स्तर और विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में सहभाग किया ।
राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलाकांत जी ने समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मण्डल के लक्ष्य, गतिविधि आदि की चर्चा करते हुए सभी सात प्रकोष्ठों की बात की । प्रणव प्रकोष्ठ की विस्तृत चर्चा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुभाष जी शिरोडकर, जल संसाधन मंत्री, गोवा सरकार ने बताया कि वे इस कार्यशाला में मंत्री होने के नाते नहीं, एक दिव्यांग के पिता के रूप में आये हैं । सुभाष जी ने ब्रेल सामग्री का भी विमोचन किया जिसमें सक्षम का दृष्टिकोण, परिकल्पना, संगठन मंत्र, कल्याण मंत्र आदि ब्रेललिपि में था ।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गोवा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, श्री सुभाष जी फल देसाई ने दिव्यांगता के क्षेत्र में गोवा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया । हाल ही, गोवा सरकार द्वारा करवाये गये purple festival का भी लेखा जोखा दिया । राष्ट्रीय प्रणव प्रकोष्ठ के प्रमुख श्रीमती उमादेवी ने इस कार्यशाला की उपलब्धियों के बारे में बताया । धन्यवाद ज्ञापन के बाद कल्याण मंत्र से कार्यशाला का समापन हुआ |
सिलचर धीमहि सेंटर में बालिका एवं महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बैग बनाने का एवं हस्तकला का प्रशिक्षण दिया जाता है I दिव्यांग बालिका, महिलाओं द्वारा बनाये गए बैग एवं अन्य वस्तुओं की बिक्री की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर व ऑनलाइन पद्धति से भी की जाती है जिससे इन दिव्यांग बालिका एवं महिलाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध हुआ है |
भाग्यनगर
• Due to various socio-economic reasons year by year there is increase in sixth of the number of cerebral palsy children.
• With early intervention of Physiotherapy, speech therapy and medical treatments, children born with cerebral palsy can be made functionally independent.
• SAKSHAM developed a model that includes, door to door survey for early identification, providing free transport, treatment by expert physiotherapists, providing nutritional supplements and also making parents active partners in the care of children with cerebral palsy.
Today we realised the Karuna of Bhagwan Sri Ranganathar.No discrimination. The total arrangement including darshan arrangement to our LCDPs is
SAKSHAM-Telangana organised TLM kits distribution program at BHEL Special Care School. The donors NTT Data headed by Shri Prasad Tippraju ji
Dheemahi Child development and Physiotherapy center started at Tulasi Nagar Community park, Golnaka. This is a joint initiative of SAKSHAM
About
About Us Team Awards Gallery Contact Us
Programs
Netra Kumbh CAMBA SCAN (SAKSHAM Covid Action Network)
Engage
Donate Volunteer Collaborate Recent Updates
Other Links
Downloads Reports News Media Newsletter
Terms and Conditions | Privacy Policy
Powered By