Menu
Log in

Log in

Back

प्रणव / श्रवणबाधित – PRANAV / Hearing Challenge Workshop

3 Oct 2024 1:44 PM | Anonymous

संगठन द्वारा देशभर के सभी प्रान्त के प्रकोष्ठ के प्रमुख और सरकारी राष्ट्रीय, राज्य स्तर और स्वयं सभी संगठनों की कुछ विशेष विशेषज्ञ की दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 25 एवं 26 मार्च 2023 को गोवा में संपन्न की गई । जिसमें देश भर से 52 विशेषज्ञ शामिल हुए । इस कार्यशाला में श्रवण बाधित, भाषा और वाणी दिव्यांगों के बारे में रोकथाम, पहचान, शिक्षा, रोजगार एवं उनके जीवन से सभी विषयों पर अलग-अलग चर्चा करके आगामी कार्य योजना का निर्धारण किया गया। संगठन के राष्ट्रीय स्तर, प्रांत स्तर और विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में सहभाग किया ।

राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलाकांत जी ने समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मण्डल के लक्ष्य, गतिविधि आदि की चर्चा करते हुए सभी सात प्रकोष्ठों की बात की । प्रणव प्रकोष्ठ की विस्तृत चर्चा की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुभाष जी शिरोडकर, जल संसाधन मंत्री, गोवा सरकार ने बताया कि वे इस कार्यशाला में मंत्री होने के नाते नहीं, एक दिव्यांग के पिता के रूप में आये हैं । सुभाष जी ने ब्रेल सामग्री का भी विमोचन किया जिसमें सक्षम का दृष्टिकोण, परिकल्पना, संगठन मंत्र, कल्याण मंत्र आदि ब्रेललिपि में था ।

समापन सत्र  में मुख्य अतिथि के रूप में गोवा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, श्री सुभाष जी फल देसाई ने दिव्यांगता के क्षेत्र में गोवा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया । हाल ही, गोवा सरकार द्वारा करवाये गये purple festival का भी लेखा जोखा दिया । राष्ट्रीय प्रणव प्रकोष्ठ के प्रमुख श्रीमती उमादेवी ने इस कार्यशाला की उपलब्धियों के बारे में बताया । धन्यवाद ज्ञापन के बाद कल्याण मंत्र से कार्यशाला का समापन हुआ |

Copyright© 2024-25 SAKSHAM SEVA. All Rights Reserved.
Powered by Wild Apricot Membership Software