Menu
Log in

Log in

Back

Disability due to Mental Illness
मानसिक रुग्णता क्षमता विकास प्रकोष्ठ (चेतना)

निशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार:

‘मानसिक रुग्णता’ से चिंतन, मनोदशा, बोध, पूर्वाभिमुखीकरण या स्मरणशक्ति का विकार अभिप्रेत है जो जीवन की साधारण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समग्र रूप से निर्णय, व्यवहार, वास्तविकता की पहचान करने की क्षमता या योग्यता को प्रभावित करता है, किंतु जिसके अंतर्गत मानसिक मंदता नहीं है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क का विकास रुकने या अपूर्ण होने की स्थिति है, विशेषकर जिसकी विशिष्टता, बुद्धिमता का सामान्य से कम होना है I

निशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार:

  1. स्किजोफ्रिनिया (Schizophrenia): विखंडित मानसिकता एक अनुवांशिक मानसिक विकार है I इसकी विशेषताये है असामान्य सामाजिक व्यवहार तथा वास्तविक को पहचान पाने में असमर्थता I इस रोग को दूर करने के लिए दवाइयों के साथ समुपदेशन आदि सहायक इलाज की भी आवश्यकता होती है I
  2. बाईपोलर डिसआर्डर (Manic Depression): यह एक प्रकार की मानसिक बीमारी है, जिसमे मन लगातार कई महिनों तक बहुत उदास या फिर अत्यधिक खुश रहता है I इस बीमारी की शुरुआत अक्सर 14 साल से 19 साल के बीच होती है I इसके इलाज में दवाइयों के साथ समुपदेशन आदि सहायक इलाज की भी आवश्यकता होती है I
  3. डिमेंशिया (Dementia): यह भूलने की बीमारी के नाम से लोग जानते है I
  4. जुनूनी बाध्यकारी विकार (Obsessive compulsive disorder): बिना वजह के विचार और भय होते है जो बाध्यकारी व्यवहार में बदल जाते है I इलाज से लाभ हो सकता है लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता I

सक्षम जिला इकाई द्वारा करणीय कार्य:

  1. सभी सक्षम जिला इकाइयाँ 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये I
  2. दिव्यांग प्रमाणपत्र, अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलाने का प्रयास कर सकते है I
  3. मानसिक चिकित्सालय, पागलखाना से संपर्क कर इन व्यक्तिओं का उल्लास और आनंद के लिए कुछ कार्यक्रम योजना कर सकते है I उनके मध्य त्यौहार मनाये जा सकते है I
  4. उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार योजना कर सकते है I
  5. मानसिक रुग्न दिव्यांग के विषय में कई बार लोगों के मन में बाहरी बाधा एवं अन्धविश्वासी कारण बन जाते है I जनजागरण और चिकित्सीय परामर्श के माध्यम से उचित चिकित्सा की व्यवस्था करना I
  6. अनुवांशिक डिसआर्डर आगामी पीढ़ी तक न जाए, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के लिए प्रेरित करना |

Album: Disability due to Mental Illness

2 photo(s) Updated on: 27 Nov 2024

Copyright© 2024-25 SAKSHAM SEVA. All Rights Reserved.
Powered by Wild Apricot Membership Software