Menu
Log in

Log in

Back

Orthopedically Challenged
शारीरिक निशक्तता प्रकोष्ठ (चरैवेति)

RPD Act 2016 के अनुसार शारीरिक निशक्तता (Physical Disability):

गति विषयक निशक्तता (Locomotor Disability): व्यक्ति की सुनिश्चित गतिविधियों को करने में असमर्थता जो स्वयं और वस्तुओं के चालन से सहबद्ध है जिसका परिणाम पेशीकंकाली और तांत्रिका प्रणाली या दोनों में पीड़ा है, जिसके अंतर्गत | I

हाथ पैर में समस्या के कारण:

  1. जन्म से (Congenital), आघात के कारण (Trauma), संक्रमण के कारण (Infections)
  2. बहुदुष्पोषण” (Muscular Dystrophy) से वंशानुगत, आनुवांशिक पेशी रोग का समूह, अभिप्रेत है जो मानव शरीर को सचल करनेवाली पेशियों को कमजोर कर देता है I ”बहुदुष्पोषण” के व्यक्तिओं के जीन (Genes) में वह सूचना अशुद्ध होती है या नहीं होती है, जो उन्हें उस प्रोटीन को बनाने से निवारित करती है, जिसकी उन्हें स्वास्थ्य पेशियों के लिए आवश्यकता होती है I इसकी विशेषता अनुक्रमिक (Progressive) अस्थिपंजर एवं पेशी की कमजोरी, पेशी प्रोटीनों में त्रुटी और पेशी कोशिकाओं और टिशुओं की मृत्यु है I
  3. आम्ल आक्रमण पीड़ित” (Acid Attack Victims) से आम्ल या समान संक्षारित पदार्थ के फेंकने द्वारा हिंसक आक्रमण के कारण विरूपित कोई व्यक्ति अभिप्रेत है I

बौनापन” (Dwarfism) से कोई चिकित्सीय या आनुवांशिक दशा अभिप्रेत है जिसके परिणाम स्वरुप किसी वयस्क व्यक्ति लम्बाई 4 फिट 10 इंच (147 सेमी) या उससे न्यून रह जाती है I चिरकारी तांत्रिक दशाएं (Chronic Neurological Conditions) जैसे :

  1. ”बहु-स्क्लेरोसिस” (Multiple Sclerosis) से प्रवाहक (Inflammatory), तंत्रिका प्रणाली रोग अभिप्रेत है जिसमे मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं के अक्ष तंतुओं के चारों ओर रीड की हड्डी की मायलिन सीथ (Myelin Sheath) क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे डिमायीलिनेशन (Demyelination) होता है और मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं और रीड की हड्डी की कोशिकाओं की एक-दुसरे के साथ संपर्क करने की क्षमता प्रभावित होती है I
  2. ”पार्किन्सन रोग” (Parkinson’s Disease) से कोई तंत्रिका प्रणाली का प्रगामी रोग अभिप्रेत है जिसके द्वारा कम्प, पेशी कठोरता और धीमा, कठिन चलन, मुख्यतयः मध्य आयु और वृद्ध व्यक्तिओं से संबंध मस्तिष्कीय आधारीय गंडिका (Basal Ganglia) के अद्यपतन (Degeneration) तथा तंत्रिका संचलन डोपामायीन (dopamine) के ह्रास से सम्बद्ध हो I

सक्षम शारीरिक निशक्तता प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर करणीय कार्य:

  1. समाज जागृति के लिए विश्व विकलांग दिवस (3 दिसंबर), राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस (जनवरी पहला सप्ताह), विश्व स्पाइनल कोर्ड इंजुरी दिवस (5 सितंबर), विश्व मस्कुलर डिस्ट्रोफी दिवस (7 सितंबर), विश्व मल्टिपल स्क्लेरोसिस दिवस (30 मई), विश्व पर्किन्सोंस दिवस (11 अप्रैल) इ. मनाईये I
  2. सरकार के माध्यम से चलनेवाले पल्स पोलिओ अभियान को आप के मोहल्ले में सहायतार्थ कार्य करें I
  3. जिला केंद्र में रहनेवाले पुनर्वसन केंद्र, अस्थिरोग चिकित्सक, न्यूरोसर्जन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, इ. सूचि बनाकर संपर्क करें, सक्षम कार्यक्रम का निमंत्रण दे I
  4. इस विषय में काम करनेवाले सेवाभावी संस्थाओं से संपर्क करें, सम्मान करें I
  5. व्यावसायिक शिक्षण, स्वरोजगार, रोजगार संबंधित विषय पर काम करें I
  6. दिव्यांग बंधू का खेलकूद प्रशिक्षण और खेलकूद कार्यक्रम की योजना करे I
  7. सरकार (ADIP योजना), सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से उपकरण कृत्रिम अंग, व्हीलचेअर इ. दिव्यांग बंधूओं को मिले ऐसा प्रयास करे I

Copyright© 2024-25 SAKSHAM SEVA. All Rights Reserved.
Powered by Wild Apricot Membership Software